top of page

Bawasir Kaise Hota Hai: बवासीर कैसे होता है, क्या है इसके लक्षण और कारण

बवासीर क्या होता है (Bawasir Kaise Hota Hai):



आज के समय में अगर आपका खानपान सही नहीं है या आपकी लाइफस्टाइल खराब है तो आप कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। खराब लाइफस्टाइल के कारण बवासीर जैसी बीमारी का होना आम बात है। दरअसल बवासीर एक गंभीर बीमारी है, जिसके कारण व्यक्ति को चलना, बैठना और सोना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरत है कि आप अपनी डाइट बेहतर रखें। 


दरअसल ज्यादातर लोगों का सवाल होता है कि बवासीर कैसे होता है (Bawasir Kaise hota hai), तो बता दें कि बवासीर होने के कई कारण हो सकते हैं। इस बीमारी के होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनपर ध्यान देना बेहद जरूरी है। ऐसे में आपको सबसे पहले ये पता होना चाहिए कि बवासीर क्या है?



बवासीर क्या है


बवासीर को पाइल्स या Hemorrhoids कहते हैं। बवासीर एक आम समस्या है लेकिन इसमें व्यक्ति को मलत्याग करने में बड़ी समस्या होती है। 


  • बवासीर को पाइल्स या Hemorrhoids कहा जाता है। 


  • बवासीर एक गंभीर है, जिसमें व्यक्ति को मालत्याग करने में परेशानी होती है।


  • पुरानी कब्ज या दस्त के कारण बवासीर होता है।


  • मलाशय और मलमार्ग में फोड़ों का होना बवासीर कहलाता है।


  • हर चार में से तीन व्यक्ति बवासीर की समस्या से गुजरता है।


  • गुदा या मलाशय के नीचे के क्षेत्र में मौजूद नसों में होने वाली सूजन और जलन को बवासीर कहा जाता है। 


  • बवासीर मलाशय के अंदर या गुदा के आसपास की त्वचा के नीचे हो सकता है।


  • बवासीर ज्यादातर नीले रंग और रबड़ की तरह दिखता है। इसके कारण सूजी हुई नसों के अंदर ब्लड क्लॉट्स बन जाते हैं।



बवासीर कैसे होता है (bawasir kaise hota hai): 


ज्यादातर लोग ये जानने चाहते हैं कि आखिर बवासीर कैसे होता है (bawasir kaise hota hai), हालांकि, बवासीर होने का कई कारण हो सकता है। 


  • अगर आप जानना चाहते हैं कि बवासीर कैसे होता है (Bawasir kaise hota hai) तो बता दें खराब डाइट के कारण ये समस्या होती है।


  • कुछ व्यक्तियों को अपने रोजगार के कारण ज्यादा समय तक खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में इन लोगों को बवासीर की समस्या हो जाती हैं।


  • अगर आपको पता हो कि बवासीर कैसे होता है (bawasir kaise hota hai) तो आप जरूर पता होगा कि इसका एक कारण कब्ज की समस्या भी है।


  • अधिक तला और मिर्च-मसाले युक्त भोजन भी बवासीर का कारण बनता है।


  • शौच ठीक से ना होना भी बवासीर का कारण होता है। 


  • आप बवासीर की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जानकारी होनी जरूरी है कि बवासीर कैसे होता है (bawasir kaise hota hai)।


  • फाइबर युक्त भोजन का सेवन नहीं करने से भी बवासीर होता है।


  • महिलाओं में प्रसव के दौरान गुदा क्षेत्र पर दबाव पड़ने से भी बवासीर होता है।


  • आलस्य या शारीरिक गतिविधि कम करने के कारण भी बवासीर होता है। 


  • धूम्रपान और शराब का सेवन या अवसाद भी बवासीर होता है।



बवासीर के लक्षण (Piles or Hemorrhoids Symptoms): 


  • बवासीर में ब्लीडिंग होने की समस्या आम हो जाती है। जो इसका एक लक्षण भी है। 


  • बवासीर का लक्षण गुदा के आसपास सूजन भी है।

  • दर्द और जलन भी बवासीर का एक लक्षण है। 


  • गुदा में खुजली और सूजन महसूस होना बवासीर का लक्षण है। 


  • इससे पीड़ित व्यक्ति को मल त्यागने में ब्लीडिंग हो सकती है, जो बवासीर का लक्षण है।


  • बवासीर का एक लक्षण पीड़ित व्यक्ति को दर्द महसूस ना होना भी है।


  • गुदा के पास एक गांठ का होना भी बवासीर का लक्षण होता है।



बवासीर का इलाज (Bawasir ka ilaj): 


  • बवासीर का इलाज यह है कि आप रोज व्यायाम करें।


  • बवासीर में उचित आहार लें, ये बवासीर का इलाज काफी कारीगर है।


  • गर्म सिट्ज बाथ लेना, ये बवासीर का इलाज काफी राहत देता है।


  • बवासीर का इलाज क्रीम, ऑइंटमेंट और सपोसिटरी का इस्तेमाल करना भी है।


  • एक छोटे से चीरे से बवासीर को हटाना भी बवासीर का इलाज है।

1 दृश्य

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

शीघ्रपतन का इलाज क्या है, क्यों होता है ये, जानें इससे जुड़ी सभी जानकारियां

शारीरिक संबंध बनाने की 1 मिनट के अंदर ही स्पर्म निकल जाने को शीघ्रपतन कहते हैं। यह एक आम समस्या है, जिसके बारे सभी को खुलकर बात करनी...

Bawasir kya hota hai: बवासीर क्या है, क्यों होता है बवासीर और क्या है इसका इलाज

आज के समय में ज्यादातर लोग इंटरनेट पर बवासीर क्या होता है (bawasir kya hota hai) सर्च करते हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण है खराब लाइफस्टाइल...

bottom of page